क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

38 वॉ अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 29 दिसंबर से।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय टाऊन क्लब क्रिकेट खेल मैदान पर 38वाँ अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 29 दिसंबर को होगा। स्थानीय खिलाड़ी तैयारी और प्रेक्टिश में जोरो से लगे हुए है।
टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि 38वाँ अन्तर्राज्यीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन 29 दिसंबर दिन रविवार को सुबह 11 बजे होना सुनिश्चित हुआ है। जिनके आमंत्रित अतिथि मा० भूपेश चौबे (सदर विधायक) सोनभद्र, श्री नन्दलाल गुप्ता (जिलाध्यक्ष भाजपा) सोनभद्र, मा० जीत सिंह खरवार (अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष) उ०प्र० सरकार श्री बद्रीनाथ सिंह (जिलाधिकारी सोनभद्र), श्री अशोक कुमार मिणा (पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र), श्रवण सिंह गोंड (निवर्तमान प्रत्याशी वि०सभा) अजीत रावत (क्षेत्रीय अध्यक्ष अनु० जनजाति) रहेंगे । समारोह की अध्यक्षता श्री कमलेश मोहन (अध्यक्ष चेयरमैन) नगर पंचायत दुद्धी करेगें । वहीं अंकुर बच्चन सचिव की भूमिका का निर्वहन करेंगे ।