क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
अधिवक्ताओं ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)देश के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारतीय स्वतंत्रता सेनानी डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मंगलवार को अधिवक्ताओं ने जयंती को अधिवक्ता दिवस के रूप में बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया। दुद्धी बार एसोसिएशन संघ के सभागार में संघ के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तथा सिविल बार संघ के सभागार में संघ के अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी की अध्यक्षता में अलग-अलग जयंती धूमधाम से मनाई गई। डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने डॉक्टर प्रसाद के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। अधिवक्ताओं ने उनके चरित्र तथा कार्यों के बारे में विशेष प्रकाश डाला। अधिवक्ताओं ने कहा कि हम सभी अधिवक्ताओं को उनके पद चिन्ह पर चलकर उनके चरित्र को अपने में आत्मसात करने की आवश्यकता है । इस मौके पर प्रेमचंद यादव उमेश चंद गुप्ता सुरेंद्र दत्त उपाध्याय आनंद कुमार वहीं सिविल बार संघ के पूर्व अध्यक्ष रामलोचन तिवारी प्रभु सिंह कुशवाहा नंदलाल राकेश कुमार श्रीवास्तव आशीष गुप्ता राकेश कुमार अग्रहरि के अलाव काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।