क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
बीती रात दो दुकान के छप्पर तोड़ घुसे चोर,नगदी समेत हजारों के समान पर किया हाथ साफ
•धनौरा-जपला मार्ग पर भी लगे विद्युत केबल तार पर चोरों ने किया हाथ साफ
दुद्धी/सोनभद्र। ठंड की रात में चोर इन दिनों नगर में सक्रिय हो गए हैं। म्योरपुर रोड बस स्टेंड के पास बीती रात दो दुकान के छप्पर तोड़कर कुछ चोरों ने हाथ साफ कर लिया ।जिसमें नगदी समेत हजारों का सामन चोरी कर फरार हो गए । एक रात में दो दुकानों की चोरी की घटना से नगर वासियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी अनुसार रविवार की बीती रात पोस्टआफिस के समीप जायसवाल मोटर्स पार्ट्स के दुकान के छप्पर तोड़कर चोर अन्दर घुसे और दुकान से सैकड़ो रुपए गला में रखें उड़ा ले गए । चोरी की जानकारी तब हुई जब दुकानदार सोमवार कि सुबह अपने समय पर दुकान का शटर उठाया तो अंदर का सामना बिखरा पड़ा था ।चोरों ने छप्पर के ऊपर से दुकान के अन्दर प्रवेश कर घटना को अंजाम दिया ।वहीं दूसरी घटना पास ही में स्थित करीब 50 मीटर की दूरी की है ,जहां पर दुकान के छप्पर तोड़कर चोर दुकान के अन्दर गए और जनरल स्टोर की दुकान से करीब ₹10000 नगद रुपए और साबुन शैंपू तेल व अन्य समान समेत हजारों का समान पर हाथ साफ कर लिया । इस घटना से आस पास के दुकानदारों में भय का मोहाल बना हुआ है । दुकानदारों ने चोरी की घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी । घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया।लोगों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से चोरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है ।
उधर अगली घटना धनौरा – जपला मार्ग का बताया गया ,जहां पर चोरों ने मार्ग के पोल में लगे विद्युत केबल तार को काट लिया ।जिसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को दिया । चोरों ने सर्द भरी रात में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के गस्त और निगरानी की कलई खोल दी है।नगरवासियों और व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक से चोरी की घटनाओं में शामिल लोगों को गिरफ्तार किए जाने की मांग किया। चोरों ने पूर्व चेयरमैन गोपाल दास जायसवाल के मोटर पार्ट्स की दुकान और हरिओम जनरल स्टोर की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।