Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
पूर्व छात्र विवेक तिवारी ने स्कूल में दान किया 13 लाख का जनरेटर
सुल्तानपुर जिले में विजेथुआ महाबीरन गांव के निवासी हैं विवेक तिवारी!
सुल्तानपुर – पूर्व छात्र ने जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 लाख रुपये का जनरेटर दान किया है। सुल्तानपुर जिले क कादीपुर तहसील में ग्राम बिजेथुआ महाबीरन निवासी विवेक तिवारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज से वर्ष 1994 में इंटरमीडिएट पास किया था। आवासीय विद्यालय में पढ़ाई के दौरान बिजली कट जाने पर अंधेरे में ही परेशान होना पड़ता था। ऐसे में विद्यालय में बिजली समस्या के समाधान के लिए उनके मन में एक भावना बनी हुई थी। विवेक तिवारी वर्तमान में नोएडा में एक फाइनेंस कंपनी के मालिक हैं। ऐसे में उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय. के बच्चों को अनवरत बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जनरेटर सेट दान किया है जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की विवेक के छोटे भाई रत्नेश ने भी वर्ष 2003 में यहीं से इंटरमीडिएट पास किया। बुधवार को विद्यालय पहुंचे विवेक के छोटे भाई रत्नेश ने करीब 13 लाख रुपये कीमत का 125 केवीए का जनरेटर सेट दान किया है। पूर्व छात्र की इस दानवीरता की चर्चा शिक्षकों व छात्र- छात्राओं के बीच हो रही है।