क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी के सेंट मेरी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का भब्य आगाज,नौनिहाल सहित बच्चें खूब नाचे झूमे गाये।
तालियों की गड़गड़ाहट से स्कूल केम्पस गूंजता रहा।
दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर के स्थित सेंट मेरी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉo लुईस मसकरेन्हस ने किया। प्रतिभागी छात्रों ने बढ़चढ़ कर अनेकों तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महेंद्र मौर्या BEO चेयरमैन कमलेश मोहन मनोज सिंह दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, प्रधानाचार्य फादर टाइटस लोबो, विद्यालय प्रबंधक फादर इजीडोर डिसूजा, फादर वैलेरियन डिसूजा, फादर जैकब बोना, फादर बापटिस्ट डिसूजा, फादर अल्बर्ट लोबो, फादर प्रभुनाथ, ए बीआर विद्यालय के प्रबंधक, विद्यालय के सभी टीचर्स, सिस्टर्स इत्यादि सहित अभिवावक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।