Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
हर्षौल्लास के साथ पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर में मनाया गया झंडा दिवस!
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश मिश्र के उत्कृष्ट कार्यों की हुई सराहना!
सुल्तानपुर – पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय सुल्तानपुर में झंडा दिवस पूरे हर्षल्लास के साथ मनाया गया। अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद ने पुलिस अधीक्षक ब्रजेश मिश्र सहित अन्य कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह धारण कराया तथा पुलिस महानिदेशक उ.प्र. का सन्देश पढ़कर सुनाया । उल्लेखनीय है कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 23 नवंबर 1952 को उ. प्र. पु.को उसके उत्कृष्ट कार्यों के लिए झंडा प्रदान किया था। उसी दिन से 23 नवंबर को प्रत्येक वर्ष झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।