Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर बीएसए ने किया जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ, उड़ा शासनादेश का मखौल!

सुल्तानपुर – जनपदीय दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया जबकि शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश है कि जिन कार्यक्रमों /परियोजनाओं में राजकीय धन का अपव्यय हो उनका शुभारंभ और समापन किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा ही कार्यक्रम कराया जाए। सुल्तानपुर जिले के सांसद और विधायकों की उपेक्षा कार्यक्रम के दौरान चर्चा के विषय बनी रही। खेलकूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। दूसरे दिन मेधावी विजेता प्रभागियों को सम्मानित किया जाएगा।