क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

ओबरा पुलिस ने एक नफर वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय।

राजेश तिवारी (संवाददाता)

ओबरा /सोनभद्र –पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व ओबरा क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दिनांक 10.11.2024 को स्थानीय थाना पर पंजीकृत मु. अ.सं.102/2019 धारा 323,436 भादवि संबंधित 01 नफर वारंटी/अभियुक्त नारद यादव पुत्र कयर उर्फ गुलाब यादव उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी पनारी टोला करमसार थाना ओबरा जनपद सोनभद्र जिसके विरुद्ध मा. न्यायालय से निर्गत एनबीडब्लू व 82 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ था। जिसके कारण दिनांक 10.10..24 को अभियुक्त नारद यादव उपरोक्त के विरुद्ध कुर्की का आदेश जारी किया गया था । जिसके क्रम में आज सुबह 08.17 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामसागर पटेल थाना ओबरा , कांस्टेबल अरविंद शामिल रहे।