क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
लेखपाल का कुए में गिरने से मौत।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी तहसील में तैनात लेखपाल का कुए में गिरने से म्रत्यु हो गई,जानकारी के मुताबिक विवेकानंद सिंह गौड़(36)पुत्र स्वर्गीय दीपनारायण सिंह गौड़( दीपू गुरुजी) निवासी वार्ड नम्बर 4 दुद्धी आज शाम लगभग 6 बजें अपने मकान के कुए के पास बैठे थे अचानक कुए में गिर गए।
परिजनों व पास पड़ौस के लोगो द्वारा काफी प्रयास किया गया निकालने का कोई जोगाड़ नही होने की वजह से निकालने में काफी लेट हो गया किसी तरह से निकाला गया आनन फानन में परिजनों द्वारा सन्तुष्टि के लिए सीएचसी दुद्धी लाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मौके पर दुद्धी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चन्देल व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मर्चरी हाऊस भेज दिया, पीएम के बाद अंतिम दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।मौके पर कस्बा इंचार्ज एम पी सिंह अपने हमराही के साथ मौजूद रहें।