क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 9 में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । इस मामले में पीड़ित छात्रा के मां के तहरीर पर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने धारा 65 व 351(3) बी एन एस व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रविवार को विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंर्तगत एक गांव निवासिनी ने थाने में पहुंचकर घटना की बाबत जानकारी में बताया कि शनिवार के अपराह्न करीब 1 बजे कक्षा 9 में पढ़ने वाली मेरी नाबालिक पुत्री को अकेला पाकर मोतीलाल पासवान पुत्र चंद्रिका पासवान निवासी मुड़िसेमर ने जबरन मेरी पुत्री को उठाकर अपने घर ले गया। मुंह पर गमछे के पट्टी बांध कर पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और किसी से बताए जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़िता की मां ने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब शाम को मेरी पुत्री घर आई तो पूरी आपबीती बताई। मेरे पति घर से बाहर मजदूरी करने गए थे, जिनके आने के बाद इस घटना की सूचना थाने पर दी गई।जिसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हेड कांस्टेबल हरेंद्र व अजीत राय को को टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए भेजा ।जिसके बाद आरोपी को उसके पुश्तैनी मकान से रविवार की रात्रि गिरफ्तार कर लिया ।आज सोमवार को पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।