Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर- आकृति अग्रहरि

सुल्तानपुर-31 अक्तूबर तक सभी सड़कों को कराया जाएगा गड्ढा मुक्त : अधिशासी अभियंता।

गड्ढामुक्ति का कार्य 80 फीसदी पूरा।

सुल्तानपुर – शासन ने समस्त जनपदों की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का फरमान जारी कर दिया है।जनपद में इसकी जिम्मेदारी मुख्य रूप से लोक निर्माण विभाग को दी गई है।जिसमें पूरे जनपद के लिए पैच मरम्मत के कार्य को पूरा करने के लिए निर्धारित समय सीमा तय की गई है 31 अक्टूबर को समस्त श्रेणी के मार्गों को लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढा मुक्त करना है।यह शासन की प्राथमिकता है।इसके साथ ही विशेष मरम्मत के कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 3 द्वारा कार्यस्थल का निरीक्षण करते हुए कार्य योजना गठित कर शासन को अनुमोदन हेतु प्रेषित कर दी गई है।पैच मरम्मत के लिए शासन की ओर से प्रमुख व अन्य मार्गों पर लगभग 1 लाख प्रति किमी एवं ग्रामीण मार्गों पर लगभग 75 हजार प्रति किमी की दर से निर्धारित किया गया है तथा निर्माण खण्ड-3 का गड्ढामुक्ति हेतु निर्धारित लक्ष्य 334.99 किमी है।जिसमें से खंड-3 द्वारा लगभग 290 किमी मार्गो को गड्ढा मुक्त कर दिया गया है।सड़कों के पैच मरमत और गड्ढा मुक्ति का कार्य विकास खंड धनपतगंज,कुड़वार एवं वल्दीराय में तीव्र गति से चल रहा है।निर्माण खण्ड-3 के अंतर्गत पड़ने वाले प्रमुख जिला मार्ग व अन्य जिला मार्गों पर पैच मरम्मत कार्य शत प्रतिशत पूरा हो गया है।ग्रामीण मार्गों पर कार्य तेज़ी से चल रहा है। निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें प्रमुख रूप से धनपतगंज-कुड़वार-मंगापुर अन्य जिला मार्ग,सुल्तानपुर-कुड़वार-हलियापुर-फतेहपुर प्रमुख जिला मार्ग एवं कुड़वार-अलीगंज-धम्मौर अन्य जिला मार्ग,बरासीन से हैरिंग्टनगंज अन्य जिला मार्ग तथा ग्रामीण मार्गो में माधवपुर रोड,टीकर मार्ग,मुंडवा संपर्क मार्ग,बड़का बहुबरा से खादर बसंतपुर मार्ग,कोटा-विनायकपुर संपर्क मार्ग,नेमा का पुरवा संपर्क मार्ग,पूरे दत्ता तिवारी संपर्क मार्ग,भगवानपुर मार्ग,पडरे संपर्क मार्ग,दाउदपुर-लंगडी संपर्क मार्ग,भदहरा-निरसैया संपर्क मार्ग,केरोसम-रोना संपर्क मार्ग पर पक्के पैच मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया है।लोक निर्माण विभाग द्वारा अब बचे हुए ग्रामीण मार्गों पर पूरा जोर है और तीव्र गति से कार्य कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रविंद्र सिंह आर्या का कहना है कि प्रत्येक दशा में दीपावली त्यौहार के पहले ही निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्त श्रेणी के मार्गों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ गड्ढा मुक्त करने का जो संकल्प लिया गया।वह पूर्ण कर दिया जाएगा तथा सड़कों के विशेष गड्ढा मुक्ति अभियान से जनपद के लाखों लाख आबादियों को लाभ मिलेगा।