क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दीपावली एवं छठ को लेकर शांति समिति की हुई बैठक।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)धनतेरस, दीपावली एवं छठ को बुधवार को महिला थाना/चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में आहुत की गई। बैठक के दौरान संभ्रांतजनो ने कस्बे के शिवाजी तालाब सहित कोतवाली क्षेत्र के खजूरी, धनौरा, में मनाए जाने वाले छठ पर्व के बाबत व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा किया साथ ही त्योहारों में आने वाले दिक्कतों के बारे में बताया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक ने कहा रात्रि में रौशनी के लिए सभी आयोजक समिति
वैकल्पिक व्यवस्था रखे और सतर्कता आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात रहेगी। धनतेरस के दिन भीड़
भाड़ का माहौल रहता है इसलिए खुद से सतर्कता बरते। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि कस्बे के व्यापारी
अपने सीसी टीवी कैमरे ठीक करा ले ताकि दुकानों पर हो रहे खरीददारी के आलावा अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।साथ ही उन्होंने कहा कि त्यौहार के दिन ट्रैफिकिंग की कोई दिक्कत नहीं होगी। इस दौरान कस्बा इंचार्ज एमपी सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश कमल, अवर अभियंता राजेश मौर्य, कन्हैयालाल अग्रहरि, कमल कानू, दिलीप पांडेय, आशीष तिवारी, सुरेंद्र गुप्ता,शाहिद सभासद, कृपाशंकर, मानिक चंद्र, निरंजन जायसवाल, सुभाष भारती, संजय कुमार, बृजेश कुमार, सुरेश प्रसाद, विवेक गुप्ता, अमर नाथ जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।