Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

मूर्ति विसर्जन मे चीते जैसी दिखी सुल्तानपुर पुलिस।

चप्पे चप्पे पर पुलिस का रहा कड़ा पहरा, पारखी तंत्रो से हो रही निगरानी, सकुशल विसर्जन संपन्न कराने मे जुटे आईजी और कप्तान।

सुल्तानपुर – दुर्गा पूजा महोत्सव के समापन के बाद शहर में मूर्तियो की विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई। लोगों ने विदा होती मूर्तियों में मां स्वरुप दुर्गा की आराधना कर आरती उतारी।गैर जनपद से आये लगभग तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है, साथ ही साथ जनपद के सभी थानेदारों ने मय फ़ोर्स के साथ कमान संभाली है।दैत्याकार डीजे पर पुलिस ने पहले से ही प्रतिबन्ध लगाकर शहर वासियों को राहत की सांस दी है।विसर्जन यात्रा में प्रशासनिक अधिकारियों में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना खुद व्यवस्था में तैनात रहीं। आईजी प्रवीण कुमार, कप्तान सोमेन वरमा ने सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी कर रहे हैँ।शहर में शांतिपूर्ण विसर्जन होने से माहौल भक्तिमय बना हुआ है,मूर्तियो का विसर्जन लगातार जारी है।