Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि

लंभुआ क्षेत्र के दो गांव में हुई चोरी लाखों के जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ!

परमानपुर में चोरों ने महिला को जमकर पीटा महिला घंटो से बेहोश!

लंभुआ/सुल्तानपुर –चोरों के हौसले बुलंद। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से लोगों में हड़कंप। बीती रात लंभुआ कोतवाली के *परमानपुर* गाँव में घर मे घुसे चोरों ने नगदी व जेवर पर किया हाथ साफ और बाहर सो रही महिला को जमकर पीटा महिला कई घंटे से है बेहोश प्राथमिक उपचार लंभुआ सीएससी में चल रहा है। वही *कुबेर शाह पट्टी दसवतपुर प्रधान बृजलाल प्रजापति* के घर में भी हुई लाखों की चोरी पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में लंभुआ पुलिस नाकाम पूर्व में विभिन्न चोरियों का नहीं हुआ है खुलासा।