क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

लक बैंक में मैच्योरिटी पूरा होने के बाद भी खाता धारकों का भुगतान नहीं होने को लेकर खाताधारको ने बैंक के शाखा पर जोरदार हंगामा।

विंढमगंज /सोनभद्र।(राकेश केसरी) थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित लक बैंक में मैच्योरिटी पूरा होने के बाद भी खाता धारकों का भुगतान नहीं होने को लेकर खाताधारको ने बैंक के शाखा पर जोरदार हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे 112 नंबर पुलिस में शाखा पर तैनात बैंक मैनेजर अनिल चौरसिया व फील्ड ऑफिसर राधेश्याम को खाता आधार के साथ निस्तारण हेतु थाने पर ले गए ।जहां थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बैंक के मैनेजर और फील्ड ऑफिसर से खाता धारकों का मैच्योरिटी पूरा होने के बाद भी भुगतान नहीं होने के बाबत बातचीत की। इस दौरान बैंक मैनेजर अनिल कुमार चौरसिया व फील्ड ऑफिसर राधेश्याम ने मौके पर मौजूद दर्जनों खाताधारको व उच्च अधिकारियों से बातचीत के पश्चात लिखित में यह आश्वासन दिया कि आगामी 31 मार्च 2025 तक सारे खाताधारकों का भुगतान आवश्यक कर दिया जाएगा, नहीं किए जाने पर हम दोनों के खिलाफ कानून के तहत समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने को खाताधारक बाध्य होंगे मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने मौजूद खाता धारकोंको को फील्ड ऑफिसर व मैनेजर के द्वारा दिए गए लिखित के आश्वासन के पश्चात लोगों को आगामी तिथि तक इंतजार करने की बात कहीं तत पश्चात सारे खाताधारक बैंक के मैनेजर व फील्ड ऑफिसर को भला बुरा करते हुए अपने-अपने घरों को गए इस मौके पर विनोद वर्मा, सुनिल चौरसिया, रेखा केसरी परसों चंद्रवंशी राशिद खान मोहम्मद शमीम भोला छोटू राम भारती चांद अली खुशबू देवी रूपा देवी रखिबा खातून मोहम्मद आरिफ मोहम्मद आमिर नूर मोहम्मद कंचन देवी रियाज अहमद अरविंद कुमार पैर अली सोनू कुमार सुजीत देवी मंती देवी

You missed