1 min read

जननायक आदिवासियों का नेता स्व0 विजय सिंह गौड़ के श्रद्धांजलि अर्पित कर असहायों में 600 कम्बल वितरित किया गया-जुबेर आलम

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जननायक आदिवासियों के नेता स्व0 विजय सिंह गौड़ के श्रद्धांजलि अर्पित कर असहायों में 600 कम्बल वितरित किया गया-जुबेर आलम

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)आज दिनांक 13/01/26 को ग्राम बघांडू में लल्लन प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रांगड़ में गरीबों, असहायों व विकलांगों तथा बुजुर्गों को कंबल वितरण समारोह का शुरुआत आदिवासियों का आवाज बुलन्द करने वाला नेता लोकप्रिय विधायक माननीय स्व0विजय सिंह गोंड जी के श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि सभा से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम के संयोजक एवं आयोजक जुबेर आलम जिला पंचायत बघाडू के नेतृत्व में स्व0 विजय सिंह गोंड जी के स्मृति में 600 कम्बल वितरित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप ग्राम प्रधान बघांडू अब्दुल्ला अंसारी, हरिहर यादव,राजू शर्मा, राकेश अग्रहरी, सलीम भाई, जाकिर अंसारी, अमृतलाल गोंड, बिहारी लाल भुइयां, रामगोविन्द BDC, बरफी लाल पनिका, मुश्ताक उर्फ बुटानी, गुलाब सिंह, दसई विश्वकर्मा, राजू भुइंया, संतोष धरिकार, रामधनी धरिकारी फूलवंती देवी, दुर्गावती देवी, प्रमिला देवी के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण जनता जनार्दन उपस्थित रहें।