दुद्धी-बी की टीम ने ग्रासिम रेनुकूट को 7 विकेट से रौंदा,आयान खान मैन ऑफ द मैच घोषित
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी-बी की टीम ने ग्रासिम रेनुकूट को 7 विकेट से रौंदा,आयान खान मैन ऑफ द मैच घोषित
अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय टाउन क्लब मैदान पर चल रहे 39वें अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज सोमवार को खेले गए मुकाबले में दुद्धी बी की टीम ने ग्रासिम रेनुकूट की टीम को 7 विकेट से पराजित किया ।टॉस दुद्धी-बी के कप्तान शनि रावत ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय किया।
पहले बल्लेबाजी करते ग्रासिम रेनुकूट की टीम ने 20 ओवर में सभी 10 विकेट गवांकर 203 रन बनाएं ।जिसमें अनुज ने 5 छक्के व 8 चौकों की मदद से अपने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलकर 69 रन बनाएं। वहीं विवेक ने 4 छक्कों व 4 चौकों की सहायता से 41 रन, सुजीत ने 2 छक्का व 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाए एवं कार्तिक ने 1 छक्के व 1 चौकों की मदद से 17 रन बनाए
गेंदबाजी करते हुए दुद्धी-बी टीम के गेंदबाज आयान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किया, अनिकेत ने 3.3 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए, आंसू ने चार ओवर में 14 देकर एक विकेट हासिल किया, जबकि की गौस ने 3 ओवर में 65 रन देकर 1 विकेट हासिल किए ।
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुद्धी बी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाएं।जिसमें निशांत मोहन ने 4 छक्कों व 8 चौकों की मदद से अपने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलकर सर्वाधिक 59 रन बनाए।वहीं अनिकेत ने एक छक्के व 9 चौकों की मदद से 51 रन बनाएं, रितिक ने 5 छक्के व 3 चौकों की मदद 42 रन एवं शनि रावत ने 1 छक्का और 2 चौका की मदद से 19 रन बनाए।
इस तरह दुद्धी बी की टीम ने ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेनुकूट की टीम को 7 विकेट से पराजित किया।
इस जीत के नायक दुद्धी बी की टीम के खिलाड़ी आयान खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्हें आज के मैच के मुख्य अतिथि जिला कार्य समिति भाजपा मनोज मिश्रा के हाथों पुरस्कृत किया गया । निर्णायक की भूमिका में इकबाल कुरैशी व गौस मोहम्मद रहे। कमेंट्री ओमकार शुक्ला एवं अंकुर बच्चन खिलाड़ी ने की, जबकि स्कोरिंग राजू शर्मा ने संभाली।
अगला 13.01.2026 का मैच सिंगरौली(मध्य प्रदेश)बनाम एच.पी.सी.ए. राबर्ट्सगंज के बीच खेला जाएगा।
