1 min read

6 जनवरी को निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

6 जनवरी को निशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) स्थानीय कस्बे के वार्ड नंबर 6 स्थित किसान बीज भंडार परिसर में भारती जन सेवा ट्रस्ट कार्यालय पर 6 जनवरी को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकी कुंड, चित्रकूट (सतना, मध्य प्रदेश) के अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा नेत्र संबंधी परामर्श, इलाज और मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार हलवाई ने बताया कि कोई भी महिला-पुरुष अपनी आंखों की समस्या के लिए ससमय शिविर में पहुंचकर पंजीकरण करा सकता है। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक श्री रूप कृष्ण शास्त्री जी की विशेष उपस्थिति रहेगी, जो रुद्राक्ष के माध्यम से लोगों के कष्टों को कम करने के लिए भी जाना जाते हैं।