1 min read

शिक्षक संघ प्राइवेट स्कूलों की बैठक सोनांचल इंटर मीडिएट कॉलेज में सम्पन्न हुई

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)शिक्षक संघ प्राइवेट स्कूलों की बैठक सोनांचल इंटर मीडिएट कॉलेज में सम्पन्न हुई।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दिनांक 30 दिसंबर 2025 को पूर्व सूचना के अनुसार प्राइवेट स्कूल/शिक्षक संघ दुद्धी की बैठक सोनांचल इण्टर कॉलेज के सभागार में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश्वर श्रीवास्तव ने किया।बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।जिसमें संघ के विकास के साथ साथ गरीब असहाय बच्चों के पठन पाठन व शुल्क सहायता पर चर्चा की गई।बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रबंधक व शिक्षक उपस्थित रहें जिसमें डीपीएस दुद्धी से कृष्ण कुमार जी सरस्वती शिक्षा निकेतन खजूरी से विश्वजीत गुप्ता जी आदर्श इंटर कॉलेज महुली से महबूब आलम जी अनुभव बाल विद्या कादल से रामप्रवेश, दीपक कुमार,विजय कुमार,संजय सिंह,आदर्श तिवारी,कृपा शंकर तिवारी,राकेश अग्रहरि, रीता यादव,सविता सहित आदि लोग बैठक में उपस्थित रहें।