1 min read

आदिवासी एकता मंच के बैनर तले एसटी आरक्षण कटौती के विरोध में एस डीएम को ज्ञापन सौंपा

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

आदिवासी एकता मंच के बैनर तले एसटी आरक्षण कटौती के विरोध,राज्यपाल के नाम एस डीएम को ज्ञापन सौंपा।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) आदिवासी एकता मंच के बैनर तले एसटी आरक्षण कटौती के विरोध में ब्लॉक म्योरपुर, दुद्धी से सैकड़ो आदिवासियों का जत्था त्रिभुवन जीआईसी खेल मैदान से रामलीला खेल मैदान पहुंचकर एकजुट होकर सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए तहसील परिसर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी किया।

बड़ा देव सेवा समिति ट्रस्ट सोनभद्र द्वारा सौपे किए गए ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए कहाँ गया हैं की उत्तर प्रदेश के जनजातियों को आजादी के बाद 2 प्रतिशत आरक्षण मिला, जिसमें – थारू, भोक्ता,भाटिया, सहरिया,बजारा, नायक, ओझा आदि कई जातियाँ आते हैं जिसमें पूर्वांचल के कई जनजाति छूट गए जैसे गौड़, खरवार,चेरों, पनिका, बैगा, अगरिया,भुईया, पठारी आदि कई जातियों को 2003 में शामिल किया गया। जिसे पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया। रैपिड सर्वे कर 2014 से शासनादेश और 2015 में पंचायत चुनाव में सम्मिलित किया गया। जिसे पूर्ण रूप से लागू नहीं करने का आरोप लगाया गया। जबकि सरकार के शासनादेश में अकेले सोनभद्र जिला आबादी के हिसाब से 20.67 प्रतिशत आदिवासी हैं।

शासनादेश के जिलावार आरक्षण सीट निर्धारण किया गया हैं लेकिन ग्राम प्रधान पद हेतु औसत से कम सेट दिया गया है।साथ हीं कहाँ गया हैं की 2025 में रोजगार हेतु कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया चल रहा है जिसमें सोनभद्र के आदिवासियों को 20.67 प्रतिशत हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।नए शासनादेश में अनुसूचित जनजातियों को आबादी के आधार पर आरक्षण मिला है। सरकार से मांग की गई कि आरक्षण के निर्धारण का संशोधित शासनादेश अक्षरशः से लागू कराया जाए। साथ हीं धार्मिक स्थल एवं पट्टे की जमीन को बिक्री कराने में सह खातेदार द्वारा विरोध करने पर लेखपाल कानूनगो द्वारा जबरन नापी व कब्जा कराने के विरोध में ज्ञापन पत्र सौपा। एवं राजा बरियर शाह व नन्हकू बाबा धाम को संरक्षित करने जिन्होंने इस क्षेत्र को बसाया है। के सम्मान में शासन प्रशासन द्वारा शासकीय कार्यक्रम का आयोजन कराए जाने व म्योरपुर चौराहे का नाम नन्हकू बाबा रखने व उनकी मूर्ति लगाने साथ हीं राजा परिहार साहब की प्रतिमा महुली में लगाने की मांग की गई। ततपश्चात तहसील परिसर में आदिवासी नेताओं द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र के नाम ज्ञापन पत्र न्यायिक एसडीएम दुद्धी को सौपा गया। इस मौके पर जय मंगल उरेती,जे एस यू प्रदेश अध्यक्ष,बबई मरकाम,जिला पंचायत सदस्य बघाडू जुबेर आलम,अधिवक्ता,कुलभूषण पाण्डेय,देवशाह, रमाशंकर गौड़, फौजदार सिंह परस्ते,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एडो0अभिनव कुमार,सहित सैकड़ो आदिवासी मौके पर मौजूद रहें।