1 min read

शराब के नशे में पति ने डंडों से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

शराब के नशे में पति ने डंडों से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) रविवार रात बभनी थाना क्षेत्र के चपकी गांव में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी को डंडों से बेरहमी से पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शंकर नामक आरोपी ने पारिवारिक विवाद के दौरान अपनी पत्नी प्रमिला देवी (35) को लात-घूंसे और डंडों से इतना बुरी तरह मारा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हमले के बाद आरोपी ने दरवाजा बंद कर कर दूसरी कमरे में सो गया, जबकि घायल महिला रातभर तड़पती रही। सोमवार सुबह जब शंकर ने दरवाजा खोला, तो पत्नी को मृत पाया।
फौरन उसने बभनी थाना पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने प्रमिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेजा और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।
परिजनों ने बताया कि लंबे समय से चल रहे पारिवारिक झगड़े ने इस दर्दनाक घटना को जन्म दिया। मृतका के दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं, जिनमें 13 वर्षीय बेटी जो कक्षा 6 में पढ़ती है, और 8 वर्षीय पुत्र जो कक्षा 5 का छात्र है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।