1 min read

पीओसीएसओ एक्ट के वांछित अपराधी को दुद्धी पुलिस ने दबोचा

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)पीओसीएसओ एक्ट के वांछित अपराधी को दुद्धी पुलिस ने दबोचा।दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के मार्गदर्शन में थाना दुद्धी पुलिस ने शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर पीओसीएसओ एक्ट के गंभीर मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। थाना दुद्धी पर दर्ज मुकदमा संख्या 240/2025 धारा 137(2), 87, 64(2) बीएनएस व 3/4 एवं 5एल/6 पीओसीएसओ एक्ट के आरोपी अमर सिंह को ग्राम रन्नू से पकड़ा गया।
अभियुक्त अमर सिंह पुत्र देवरूप निवासी ग्राम रन्नू थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को शीघ्र न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गिरफ्तारी दल में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ,हेड कांस्टेबल भागीचंद और अमरजीत कुमार शामिल रहे ।