क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

अनियंत्रित बाइक ने दो बाइकों में मारी टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार दोपहर करीब एक बजे एनएच-39 दुद्धी–विंढमगंज मार्ग पर कनहर पुल से आगे मोड़ पर एक अनियंत्रित बाइक ने सामने से आ रहीं दो बाइकों में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार पकरी गांव निवासी भोलू (22) पुत्र तेजबली किसी कार्य से अपनी बाइक से दुद्धी की ओर जा रहा था। मोड़ पर अचानक बाइक का नियंत्रण खो देने से उसने सामने की दो बाइकों में टक्कर मार दी। इस दौरान अनियंत्रित बाइक सवार भोलू सड़क पर गिरकर घायल हो गया, जबकि अन्य दोनों बाइक चालक सुरक्षित रहे और अपने गंतव्य की ओर चले गए।
घटना की सूचना पर विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए सीएचसी के चिकित्साधीक्षक डॉ. शाह आलम ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।