क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

नौडीहा में सांप के काटने से मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में सोमवार सुबह गेहूंआ(नाग) सांप के डसने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार बुद्धि नारायण का पांच वर्षीय पुत्र रामसुंदर आज सुबह करीब आठ बजे घर के बाहर दरवाजे पर बैठा हुआ था। इसी दौरान गेहूंआ सांप ने अचानक बच्चे के बाएं पैर में काट लिया। परिजन तत्काल निजी वाहन से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्साधीक्षक डॉ. शाह आलम ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना अस्पताल द्वारा जारी मेमो के जरिए पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
मृतक के पिता रामसुंदर ने बताया कि दो बच्चों में यह सबसे छोटा और एकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी बहन है। बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
