क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

(उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव,फाईल फ़ोटो)
दुद्धी में मतदाता पुनरीक्षण अभियान में तेजी, क्षेत्रवार बीएलओ की तैनाती।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार) विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को गति देते हुए प्रशासन ने क्षेत्रवार बीएलओ की तैनाती कर दी है। उप जिलाधिकारी निखिल यादव ने बताया कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची से संबंधित फॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे पात्र मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े जा सकें।
एसडीएम ने बताया कि जिन व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे संबंधित फॉर्म भरकर जमा करें। वहीं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम सूची से हटाए जाएं। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम भी नया जोड़ने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बीएलओ को स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम निखिल यादव ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बीएलओ से संपर्क कर अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें और जिन युवा सदस्यों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, उनका नाम जोड़ने हेतु फॉर्म भरें।
