क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

एस आई आर को लेकर शक्तिकेन्द्र पर हुई बैठक

मतदाता सूची में नाम जोड़ना, मृतक का नाम कटवाना, 18 वर्ष या उससे ऊपर के आयु के नाम बढ़वाना, डुप्लीकेट नाम भी कटवाना ,वैध लोगो का नाम जुड़वाना।।
एस आई आर प्रक्रिया में पहले 12 राज्यों के 1843 विधानसभाओं पर 51 करोड़ मतों का पुनरीक्षण होगा।।
एस आई आर (SIR) का पूरा नाम. Special intensive revision ( विशेष गहन पुनरीक्षण)
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा पूरे प्रदेश में एस आई आर प्रक्रिया अपनाई जा रही है जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के सभी विधानसभाओं के प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान प्रक्रिया अपनाई जा रही है जिसमें निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को पूरी तरह अपडेट करने के लिए एक विशेष अभियान सुनिश्चित कर चुकी हैं कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या जो दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो गए हैं, जिन मतदाताओं के नाम गलत हैं या डुप्लीकेट नाम है उनके नाम मतदाता सूची से हटाए और नए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के वैध नाम जोड़े जाए । सभी मतदाता सूची फ्रीज हो चुकी हैं इसलिए सभी लोगों को फिर से मतदाता बनने के लिए अपना फार्म भरना होगा।। उक्त बाते भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक सुरेन्द्र अग्रहरि ने गुलालझरिया और जाबर शक्तिकेन्द्र की बैठक के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि
यह प्रक्रिया पहले भी 2002=03 में हो चुकी हैं। इसलिए सभी लोगों को अपने घरों ,अपने घर के अगल बगल रहने वाले लोगों के साथ साथ अपने बूथ पर रहने वाले लोगों का नाम ,जोड़ना,बढ़वाना या घटाने की प्रक्रिया शुरू करनी है।इसके लिए 4 नवम्बर से यह प्रक्रिया चालु हो गई है।इसके अन्तर्गत बीएलओ घर घर जाएंगे और ई आर फार्म सभी घरों में वितरित करेंगे। बेस रोल 2002=03 का होगा तथा जिसका नाम बेस रोल में है उनका आंशिक रूप से भरा हुआ फार्म उनके घर पर बीएलओ भर कर देंगे उस पर अपनी नई फोटो चिपका कर मतदाता फार्म को बीएलओ को वापस कर देना है।जिनका नाम बेस रोल में नहीं है वह अपने माता पिता या अभिभावक का नाम ई आर फार्म में भरकर अपने परिवार के बेस रोल के वोट की प्रति वोटर कार्ड लगाकर चुनाव अधिकारी (बीएलओ) को देना होगा। जिनका नाम बेस रोल में नहीं है और उनके माता पिता का भी नाम बेस रोल में नहीं है वह चुनाव आयोग द्वारा दिए गए 12 प्रमाण पत्र में से किसी एक को न्यूमेरेशन फार्म के साथ देने पर उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, अंशुमान राय , प्रतोश गुप्ता,सुग्रीव ,रविन्द्र गौड़, चुलबुल यादव, गिरीश कुमार, मुन्ना विश्वकर्मा, अजीत कुमार ,मोतीलाल पेंटर, जगमनी देवी,धर्मवीर , मन्नू गॉड,रामप्रसाद ,मुन्ना पटेल उपस्थित रहे।।