क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

चचेरी बहन के दामाद ने अधेड़ की लाठी डंडे से पीट-पीटकर की हत्या, पत्नी घायल,सीएचसी दुद्धी में इलाज जारी।

दुद्धीसोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के मल्देवा गांव में गुरुवार की देर रात पारिवारिक विवाद के दौरान एक अधेड़ की चचेरी बहन के दामाद ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची मृतक की पत्नी को भी आरोपी ने मारपीट कर घायल कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक उमेश पठारी (51) पुत्र दुखी निवासी मल्देवा ,गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे दुद्धी रामलीला मैदान में चल रहे गोवर्धन बिरहा मुकाबला देखने जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि उनके घर के बगल में उनकी चचेरी बहन लालती देवी और मौसी बगमनिया देवी के साथ लालती देवी का दामाद दारा प्रसाद पुत्र मुन्ना निवासी सलखन टेकमागढ़ई थाना चोपन ,झगड़ा कर रहा था।

बताया गया कि दारा प्रसाद अपनी सास लालती देवी के घर किसी कार्य से आया हुआ था।
झगड़े के दौरान आरोपी ने पहले अपनी नानिया सास बगमनिया देवी पर कुदाल से वार करने की कोशिश की, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं। उसी समय उमेश पठारी उन्हें रोकने पहुंचे तो आरोपी ने उनके ऊपर बांस के डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बचाव करने पहुंची मृतक की पत्नी तारा देवी (40) को भी आरोपी ने पीटकर घायल कर दिया। उनके सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। वहीं, बहू सुप्रिया किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहीं।
घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी की आक्रोशित अवस्था को देखकर कोई भी उसे काबू नहीं कर सका। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने लगा। इसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने पीछा कर झाड़ियों में छिपे आरोपी को पकड़ लिया। बताया गया है कि हिरासत के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर भी हमला किया था ।
गंभीर रूप से घायल उमेश पठारी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. वरुणा निधि ने उन्हें परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय और थाना प्रभारी स्वतंत्र सिंह भी सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक उमेश पठारी के परिवार में दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। इनमें तीन की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटा पुत्र अविवाहित है। गांव में इस घटना से शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।