क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

नगवा जीत सिंह हत्या कांड के हत्यारा चाचा छट्ठू सिंह को पुलिस ने धर दबोचा।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नगवा गांव में हुए रविवार की शाम एक व्यक्ति को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी।सूत्रों के हवाले से पता चला कि हत्यारोपी छट्ठू सिंह को बीती रात पुलिस ने ग्रिफ्तार कर लिया हैं।
मृतक भतीजा जीत सिंह(21)पिता पाँचू सिंह निवासी नगवा को चाचा छट्ठु सिंह(40)पिता बुद्धु राम निवासी नगवा ने अपने ही सगे भतीजे को रविवार की शाम लगभग6:30 बजें कुल्हाड़ी से गले पर वार कर मौत के घाट उतार दिया था।दुद्धी पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय ने दुद्धी एस एचओ स्वतंत्र देव सिंह व अमवार पुलिस को जिमेदारिया दी थी कि जल्द से जल्द हत्यारोपी छट्ठू सिंह ग्रिफ्तार होनी चाहिए।विशेष सूत्रों के हवाले से पता चला कि वही दुद्धी व अमवार पुलिस आई हरकत में तो बहुत मसक्कत के बाद हत्यारा छट्ठू सिंह बीती रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया।इस प्रकरण में मृतक के पिता ने बताया था कि पुरानी रंजिश को लेकर बहुत पहले मेरा मृतक लड़का और भाई के लड़का के साथ दोनों लोग दूसरे गांव में गए हुए थे लौटते वक्त मोटरसाइकिल किसी चीज में जा टकराई सड़क दुर्घटना में भतीते का मृत्यु हो गई थी। उसी बात को लेकर मेरा भाई मेरे लड़के को मृत्यु का दोषी समझता था।उसी रंजिश को लेकर मेरा सगे भाई ने रविवार की शाम कुल्हाड़ी से मार कर मौत के घाट उतार दिया और मौके से खूनी भाई फरार हो गया था।
