क्राइम जर्नलिस्ट-सम्पादक-सेराज खान

रेलवे स्टेशन मार्ग पर हादसा, बकरियों को बचाने में मशीन पार्ट्स से टकराया युवक, जिला अस्पताल रेफर।

दुद्धी/सोनभद्र।प्रमोद कुमार- कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बढ़नीनाला रेलवे स्टेशन रोड कर्बला के पास मंगलवार को एक युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार झारखंड के मुगला जिला निवासी 25 वर्षीय बेसिल वेल पुत्र हरमन वेल, जो सेंट मैरी स्कूल दुद्धी में स्टाफ के रूप में कार्यरत हैं, मंगलवार को दुद्धी बाजार से स्कूल की ओर जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में अचानक बकरियां आ गईं। उन्हें बचाने की कोशिश में वह सड़क किनारे रखे बड़े-बड़े मशीन इंजन पार्ट्स से टकरा गए।
हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही विद्यालय से पहुंचे कर्मियों ने उन्हें तत्काल निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुँचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
इधर, स्थानीय जॉनी मसीह आदि लोगों का कहना है कि सड़क किनारे मशीन के विशाल इंजन पार्ट्स रखे जाने के कारण यह हादसा हुआ है। यदि इन्हें वहां नहीं रखा जाता तो ऐसी स्थिति शायद नहीं बनती। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और सुबह से लेकर देर रात तक तमाम यात्री बाइक व टेम्पो से आवागमन करते रहते हैं। ऐसे में सड़क पर भारी मशीनों के पार्ट्स का रखा होना और भी खतरनाक साबित हो सकता है।
लोगों ने प्रशासन से सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से रखी गई भारी मशीनों को तत्काल हटाने और संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की है।