Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर- आकृति अग्रहरि
बेकसूर युवक को चोर बताकर पीटा, गाड़ी तोड़ी!
देहात कोतवाली क्षेत्र के जुड़ारा गांव की घटना, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
सुल्तानपुर – कोतवाली देहात क्षेत्र के जूड़ारा गांव में सोमवार की रात चोर-चोर कहकर एक बेकसूर युवक की पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बोलेरो गाड़ी रोककर हमला किया गया।

पीड़िता डिंपल मिश्रा ने तहरीर दी है कि 28 सितंबर को बेटी की दवा लेकर लौटते समय लाठी डंडो से लैस लोगों द्वारा गाड़ी रोक ली गई। पहचान बताने के बावजूद उनके भतीजे श्याम को चोर बताकर बेरहमी से पीटा, जिससे सिर पर गंभीर चोट आई। आरोपियों ने गाड़ी भी तोड़ डाली और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अखंड देव मिश्रा ने की मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि।
