क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

बीडर गांव में जला ट्रांसफार्मर, एक सप्ताह से ग्रामीण अंधेरे में।

दुद्धी/सोनभद्र।(सम्पादक-सेराज खान) दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के बीडर गांव के वार्ड नंबर 14 में लगा 16 केवीए का ट्रांसफार्मर करीब एक सप्ताह से जला पड़ा है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं, लेकिन अब तक इसकी कोई सुध नहीं ली गई है।
ग्रामीणों अविनता देवी, संगीता देवी (वार्ड 13), सुशीला देवी, अरविंद गुप्ता, रामबृक्ष और चन्दा प्रेमनाथ (वार्ड 14) ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना लोगों द्वारा देने के बावजूद अभी तक न तो बिजली विभाग और न ही स्थानीय प्रतिनिधियों ने इसकी मरम्मत के लिए पहल की है। ग्रामीणों के अनुसार अंधेरे के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और घरेलू व सिंचाई कार्यों में भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि करीब ढाई महीने पहले गांव के प्रधान सुरेश चंद भारती का निधन हो गया था। इसके बाद कार्यवाहक प्रधान की जिम्मेदारी श्रवण कुमार उर्फ बबलू भारती को दी गई है। मगर ट्रांसफार्मर की समस्या का अब तक निस्तारण नहीं हो सका है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने या मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि उन्हें अंधेरे से राहत मिल सके।