क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया तिजिया व्रत का त्यौहार।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कस्बे में रविवार को तिजिया व्रत का त्यौहार धूमधाम व परंपरागत आस्था के साथ मनाया गया। सुबह से ही महिलाएं व्रत रखकर पूजा-पाठ में जुटी रहीं और भगवान शिव की आराधना करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की।
नगर के विभिन्न मोहल्लों में महिलाओं ने सज-धजकर पूजा सामग्री के साथ मंदिरों का रुख किया।कस्बा स्थित मां काली मंदिर,प्राचीन हनुमान मंदिर,शिवाला शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों मंदिरों में भी दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही। तीजिया व्रत करने वाली महिलाओं ने निर्जला उपवास रखते हुए संध्या में पारंपरिक कथा का श्रवण किया । इस दौरान धार्मिक वातावरण में भजन व स्तुति गूंजते रहे।
नगर की कौशल्या देवी समेत अन्य महिलाओं ने कहा कि यह व्रत खास बच्चों के लिए रखा जाता है । साथ ही पति की दीर्घायु और परिवार के कल्याण हेतु रखा जाता है। इस मौके पर कस्बे में पारंपरिक रौनक देखने को मिली और महिलाएं चुनरी व मांगटीका जैसे सुहाग के प्रतीकों के साथ पूरे रीति-रिवाज से तीजिया का त्योहार मनाती दिखीं।