क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में हिंदी दिवस पर भव्य गोष्ठी का आयोजन।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर रविवार, 14 सितम्बर को स्थानीय पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस दुद्धी में दुद्धी प्रेस क्लब की ओर से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक पत्रकार, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में तहसीलदार अंजनी गुप्ता मुख्य अतिथि, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय विशिष्ट अतिथि तथा वरिष्ठ समाजसेवी रामेश्वर राय विशेष अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।
इस दौरान अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम,स्मृति चिह्न एवं मोमेंट भेंटकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि तहसीलदार अंजनी गुप्ता ने हिंदी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसकी जड़ें संस्कृत और प्राकृत में हैं और समय के साथ हिंदी ने भारत की साझा संस्कृति को एक सूत्र में बांधा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आज भी यह हमारी सामाजिक तथा सांस्कृतिक धारा की धड़कन है।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षाओं में हिंदी माध्यम से पढ़ने वाले छात्र बड़ी संख्या में चयनित हो रहे हैं, जो हिंदी के बढ़ते महत्व और उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण है।
विशिष्ट अतिथि सीओ राजेश कुमार राय ने कहा कि प्रशासनिक और सामाजिक जीवन में हिंदी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने मीडिया साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि विचार अलग हो सकते हैं लेकिन आपस में मतभेद नहीं होने चाहिए। समाचारों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश जाना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि समाजहित के मुद्दों पर वे उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।
विशेष अतिथि रामेश्वर राय ने कहा कि हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय पहचान की आत्मा है।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम में पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े पत्रकारों को अंगवस्त्रम, डायरी और पेन भेंटकर सम्मानित किया गया।
पत्रकार राकेश गुप्ता ने अपनी प्रभावशाली कविता प्रस्तुत कर कार्यक्रम को भावविभोर बना दिया।
वरिष्ठ पत्रकार एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि हिंदी दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि हमारी भाषा के गौरव और अस्तित्व का निरंतर उत्सव होना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार अंजनी सिंह, विशिष्ट अतिथि सीओ राजेश कुमार राय एवं विशेष अतिथि रामेश्वर राय ने सभी पत्रकारों, आयोजन समिति एवं उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
