1 min read

11 दिवसीय योग शिविर में नियमित योग का संकल्प दिलाया: योगी संकट मोचन

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जिला मुख्यालय संवाददाता-एडो0 राजेश पाठक

11 दिवसीय योग शिविर में नियमित योग का संकल्प दिलाया: योगी संकट मोचन

सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के दिशा निर्देशन पर पतंजलि योग परिवार सोनभद्र युवा भारत जिला महामंत्री/सोशल मीडिया जिला प्रभारी योगी संकट मोचन के अथक अखंड, प्रचंड,पुरुषार्थ के द्वारा 11 दिवसीय योग शिविर इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में बड़े हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ।इंजीनियरिंग कॉलेज के विभागध्यक्ष सहित सभी छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर योग शिविर में प्रतिभाग किये तथा योग से होने वाले लाभ के बारीकियों को समझे, योगी संकट मोचन द्वारा सभी को नियमित योग करने का संकल्प दिलाया गया। यह भी बताया गया कि आप अपने घर, परिवार, रिश्तेदारों के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से और लोगों को भी योग से होने वाले लाभ को बताएं,ताकि परम पूज्य स्वामी बाबा रामदेव जी के सपनों को साकार कर हर घर योग,घर-घर योग पहुंचाया जा सके।
पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी ने योगी संकट मोचन द्वारा योग के प्रति किये जा रहे सराहनीय कार्यो की प्रशंसा करते हुए बहुत जल्द ही भव्य कार्यक्रम में सम्मानित करने का निर्णय लिया है।