1 min read

दुद्धी में चोरी की वारदातों पर पुलिस को अब तक नहीं मिली सफलता,चोर अब तक पुलिस के नजरों से दूर

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी में चोरी की वारदातों पर पुलिस को अब तक नहीं मिली सफलता,चोर अब तक पुलिस के नजरों से दूर।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)नगर और आसपास के क्षेत्रों में बीते दिनों हुई बड़ी चोरी की घटनाओं ने जहां लोगों को दहशत में डाल दिया है, वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। एक के बाद एक सामने आईं चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।
28 अगस्त की देर रात्रि दुद्धी नगर के वार्ड नं 5 निवासी व्यापारी मोहम्मद आलम के घर से करीब 41 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गई। इसके बाद दूसरे दिन मल्देवा गांव में 70 वर्षीय सैमसनदास के मकान को चोरों ने निशाना बनाया,जिसमें करीब 30 हजार और अन्य सामनों की चोरी हुई। इन घटनाओं ने पूरे इलाके को दहला दिया है।
इसके अतिरिक्त इससे पूर्व डुमरडीहा गांव में ग्राम प्रधान फूलपति देवी के घर से लाखों के आभूषण और 60 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके हैं। वहीं, धनौरा गांव से भी करीब डेढ़ लाख नकद और जेवरात चोरी होने की पुष्टि हुई है।
घटनाओं के बाद पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।अधिकारियों ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर चोरों की लगातार तलाश जारी रखी हुई है। इसके बावजूद अब तक किसी भी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासी बेहद चिंतित और भयभीत हैं। कस्बे और गांवों में लोग रातों में खुद पहरेदारी करने को मजबूर हो गए हैं। स्थानीय निवासियों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
दुद्धी और आसपास के गांवों में लगातार हो रही वारदातों ने न केवल लोगों को दहशत में डाला है बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इन चोरियों का खुलासा कर जनता को राहत दिला पाती है।