सारी टेंडर वाली कम्पनियो का काम एक ही रह गया लूट मचाओ आंदोलन
Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
सारी टेंडर वाली कम्पनियो का काम एक ही रह गया लूट मचाओ आंदोलन!
पंत स्टेडियम में करोड़ों का निर्माण घोटाला!
क्रीड़ा अधिकारी ने उठाए सवाल, डीएम को भेजी रिपोर्ट!
सुल्तानपुर – शहर के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम को बेहतर स्टेडियम का स्वरूप देने के लिए शासन की तरफ से सिडको को नामित किया गया था। लगभग 6 करोड रुपए कई किस्तों में प्रदान किए गए थे। जिसमें बाउंड्री वाल निर्माण, स्विमिंग पूल निर्माण, बैडमिंटन कोर्ट निर्माण और पैदल पथ निर्माण कराया जाना था। खिलाड़ियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया और प्लास्टर और ईंट टूटकर गिरने की स्थिति देखी जा रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक दो करोड़ का गोलमाल किया गया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि स्विमिंग पूल समेत अन्य कई स्थानों पर घटिया निर्माण देखा गया है। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।
