परंपरागत ढंग से मनाएं त्यौहार, पर्व में खलल डालने वाले को नहीं बक्शा जायेगा- पुलिस उपाधीक्षक
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

परंपरागत ढंग से मनाएं त्यौहार, पर्व में खलल डालने वाले को नहीं बक्शा जायेगा- पुलिस उपाधीक्षक
घोरावल/शाहगंज।गणेश चतुर्थी, बारावफात, बामन द्वादशी जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर पुलिस चौकी शाहगंज पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक धर्म गुरुओं एवं गणमान्य नागरिकों के साथ संपन्न हुई।
श्री पांडेय ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सभी लोग मिलजुल कर अपने पर्व को परंपरागत तरीके से मनाएं, यह जिम्मेदारी नेतृत्वकर्ताओं की बनती है किसी भी दशा में किसी को भी शारीरिक एवं मानसिक परेशानी का सामना न करना पड़े, साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें जुलूस के दौरान यातायात व्यवस्था कतई प्रभावित न होने पाएं ।
श्री पांडेय ने कहा कि उप जिलाधिकारी कार्यालय से सभी लोग अपने धार्मिक कार्यक्रमों हेतु परमिशन अवश्य प्राप्त कर लें किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में परमिशन की नितांत आवश्यकता रहती है। डीजे पर फूहड़ गानों का इस्तेमाल कतई ना किया जाए, साथ ही मूर्ति विसर्जन के समय इस बात का विशेष ध्यान रखें, जो लोग मूर्ति विसर्जित करने जाएं उनमें से कुछ लोगों को तैरना भी आता हो।इस मौके पर थाना अध्यक्ष शाहगंज जितेंद्र कुमार, पुलिस चौकी इंचार्ज शाहगंज रामस्वरूप शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि इरशान खान, मोहम्मद जलील खान, सैयद जमा हुसैन, इश्तियाक अली, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे,
