क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

दुद्धी:महान सिद्धि ब्यवहार के धनी पुरूष श्री बद्रीनाथ पंडित जी का 92 वर्ष की अवस्था में निधन-नगर शोक

दुद्धी/सोनभद्र।स्थानीय नगर के वार्ड नम्बर 4 में मूल निवास करने वाले ब्यवहार के धनी महान व्यक्ति सिद्धि पुरूष श्री बद्रीनाथ पण्डित जी का 92 वर्ष की अवस्था में निधन हो गई।परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग 2 बजें के करीब पैतृक मकान पर अंतिम सांस लेकर दुनियांवालों को अलविदा कह गए।

मृतक बद्री पण्डित जी कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों के लिए चर्चित व्यक्ति रहें साथ ही ब्यवहार के धनी महान व सिद्धि पुरूष के सुमारो में एक चर्चित व्यक्ति दुद्धी की सरजमीन पर रहें। इनके अंदर किसी भी प्रकार का भेदभाव नही देखने को मिलता था सभी व्यक्तियों को इंसानियत के निगाह से एक समान देखतें थे।पण्डित जी का धर्मपत्नी की एक माह पूर्व 13 जुलाई दिन रविवार के दिन निधन हुआ था,ठीक एक माह बाद दूसरा मौत दिन रविवार को पण्डित जी का निधन हो गई।कस्बे में जैसे ही मौत की ख़बर फैली चाहने वालों का मकान पर तांता लगी रही।पुत्र पप्पू तिवारी ने बताया कि आज दिन रविवार को 12 बजें दिन में कनहर व ठेमा नदी की संगम तट पर अंतिम यात्रा कर सुपुर्द-ए-खाक (मुख्यग्नि)दी जाएगी।