1 min read

रोटी बैंक यूथ क्लब द्वारा धनबाद में 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सम्मान से रक्तविर विकाश होंगे सम्मानित

क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

(फाइल फ़ोटो रघुवर दास-पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड)

रोटी बैंक यूथ क्लब द्वारा धनबाद में 24 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सम्मान से रक्तविर विकाश होंगे सम्मानित।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी नगर निवासी उभरती हुई एक पहचान जिनका नाम हर लबों पर हैं विकाश कुमार अग्रहरि,झारखण्ड राज्य के धनबाद में आगामी होने वाली आयोजन रोटी बैंक यूथ क्लब द्वारा समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रह चुके आदरणीय रघुवर दास से प्रगति फाउंडेशन ट्रस्ट दुद्धी सोनभद्र के संस्थापक विकाश कुमार अग्रहरि होंगे सम्मानित।

रक्तदान के क्षेत्र में अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विकाश कुमार अग्रहरि को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से सम्मानित होंगे।जैसे ही इस बात का कस्बे में खबर फैली नगरवासियों में हर्ष देखने को मिला।