धार दार चाकू के हमले से घायल व्यक्ति की जिला अस्पताल पहुँचते ही हुई मौत
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

धार दार चाकू के हमले से घायल व्यक्ति की जिला अस्पताल पहुँचते ही हुई मौत।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अमवार पुलिस चौकी क्षेत्र के भिसुर गांव में एक व्यक्ति के द्वारा एक मजदूर व्यक्ति का धार दार चाकू से गर्दन पर हमले से घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल पहुँचते ही मृत्यु हो गई।मौत की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं, आज गुरुवार को दोपहर में एक व्यक्ति द्वारा शम्भू मजदूर को धोखे से ग्राम भिसुर में बुलाकर जंगलो की झाड़ियों में बोलाया गया और कतिपय व्यक्ति के द्वारा धार दार चाकू से गले पे वार कर लहूलुहान कर दिया जिससे व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में व्यक्ति की जिला अस्पताल पहुँचते ही मौत हो गई।वही अमवार चौकी इंचार्ज मक्खन लाल ने बताया की मृतक घायल अवस्था में पुलिस को दिए ब्यान में घटना के बारे में बिस्त्रीत जानकारी पुलिस को दिया हैं।पुलिस छान बिन में जुट गई हैं,आरोपी सीघ्र पकड़ में होंगे।
