आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ झुलसा,रेफर
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ झुलसा,रेफर।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 52 वर्षीय अधेड़ झुलस गया ।जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद अधेड़ को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया ।
अधेड़ के दामाद रामकिशुन ने बताया कि रामनारायण, 52 वर्ष, पुत्र रामजियावन रविवार की शाम करीब 4 बजे अपने पशुओं को चरा रहे थे कि तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई और वह बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे इस दरमियान वहा आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और झुलस गए गिरने से रामनारायण गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही उनके साथियों की मदद से उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया, जहां चिकित्सक वरुणा निधि ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
उनके शरीर का लगभग 4-5 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है।
