भाकपा(माले) ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के टैरिफ के खिलाफ किया प्रदर्शन
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

भाकपा(माले) ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के टैरिफ के खिलाफ किया प्रदर्शन
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(माले) ने शुक्रवार 1 अगस्त को देशव्यापी विरोध दिवस के आह्वान के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ के खिलाफ नाराजगी जताई और प्रदर्शन किया ।इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित दुद्धी तहसीलदार अमित कुमार को ज्ञापन सौंपकर टैरिफ को रद्द करने की मांग की।
तहसीलदार को दिए ज्ञापन में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा लगाए गए 25% टैरिफ को रद्द करने व भारत की आर्थिक और राजनीतिक संप्रभुता का सम्मान किए जाने और केंद्र सरकार अमेरिकी साम्राज्यवाद के आगे न झुकने की मांग की गई ।इस दौरान
जिला सचिव सुरेश कोल ने कहा हम एक स्वतंत्र और आत्मनिर्भर भारत चाहते हैं, ट्रम्प के ब्लैकमेल के आगे समर्पण नहीं। भाकपा माले के वरिष्ठ नेता प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार को अमेरिकी साम्राज्यवाद के आगे झुकने के बजाय भारत के राष्ट्रीय हितों की रक्षा करनी चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति राजनीतिक षड्यंत्र के तहत भारत पर टैरिफ थोपना चाहते हैं जो कहीं से उचित नहीं है।उन्होंने कहा कि अमेरिकी टैरिफ के कारण भारतीय निर्यात पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जिससे देश की आर्थिक वृद्धि दर प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा, भारतीय आईटी कंपनियों और ऑटोमोबाइल उद्योग पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।
भाकपा (माले) ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार अमेरिकी साम्राज्यवाद के आगे झुक रही है और भारत के राष्ट्रीय हितों की अनदेखी कर रही है। पार्टी ने कहा कि यह भारत की आर्थिक और राजनीतिक संप्रभुता के लिए खतरनाक है।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेश कोल जिला सचिव भाकपा (माले),प्रभुसिंह एड,अनील,राजदेवसिंह के अलावा अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे ।
