क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

जिला मुख्यालय संवाददाता-एड0 राजेश पाठक
ब्रह्मकुमारी बहनों ने जिला चिकित्सालय में मरीजों की कलाइयों में बाँधा स्वास्थ्य रक्षा सूत्र
फोटो:
सोनभद्र। अध्यात्म मानवता के लिए ईश्वरीय उपहार है, जिसमें मनुष्यत्माओं के जीवन से अज्ञानता,नकारात्मकता और जड़ता को दूर करके सशक्त समाज और राष्ट्र की आधारशिला रखी जा सकती है। मानव सेवा को ही कर्म और धर्म मानने वाली राबर्ट्सगंज स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों ने जिला चिकित्सालय लोढी में मरीजो, उनके संबंधियों और मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले चिकित्सकों को स्वास्थ्य रक्षा सूत्र’ बांधकर उनके मंगल में जीवन की कामना किया। इस अवसर पर कुल 26 मरीजो,, 28 मरीजों की सेवा करने वाली परिजनों, 10 चिकित्सकों,12 नर्सों सहित 2 बच्चों को स्वास्थ्य रक्षा सूत्र बांधा गया। स्वास्थ्य रक्षा सूत्र बांधने के बाद ब्रह्मकुमारी बहनों ने प्रसाद के साथ साहित्य देकर अपने सेवा भाव की संकल्पो की सार्थक पहल किया।
बता दें कि ब्रह्माकुमारी बहने राखी बांधने के बाद किसी भी प्रकार का धन या उपहार स्वीकार नहीं करती हैं। ब्रह्माकुमारी बहने रक्षासूत्र बांधने के बाद लोगो से मानवीय कमजोरियो और मादक द्रव्यों को कभी नहीं करने का दान मांगती है जिससे लोगो का जीवन बेहतर हो सके।
इसके बाद समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बृद्धाश्रम में स्वास्थ्य रक्षासूत्र बांधकर वरिष्ठ जनों के जीवन में मंगल के लिए ब्रह्मकुमारी बहनों ने शुभ संकल्प किया। बृद्धाश्रम प्रवासी 16 महिलाएं और 25 पुरुष जनों को राखी बांधकर उन्हें प्रसाद और ईश्वरीय साहित्य सौगात के रूप में दिया गया।
सेवाकेंद्र के मुख्य संचालिका बी•के• सुमन दीदी के निर्देशन में बी•के• प्रतिभा बहन,बी•के•सीता बहन, बी•के• सरोज बहन,बी•के•दीपशिखा बहन के साथ मीना बहन, रंजना बहन, राजकेश्वर भाई,,यज्ञ देव भाई, अवधेश भाई सक्रिय सहयोग दिया। वृद्धाश्रम के संचालक नवीन कुमार शुक्ला जी सहयोग के लिए ब्रह्मकुमारी बहनों का आभार व्यक्त किया।
