1 min read
श्रावण मास में स्वच्छता को लेकर नगर पालिका हुआ सख्त
Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)


ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
श्रावण मास में स्वच्छता को लेकर नगर पालिका हुआ सख्त!
अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर सफाई इंस्पेक्टर ने सीताकुंड धाम का लिया जायजा!
बेहतर सफाई को लेकर अपने सफाई नायक को दिया सख्त निर्देश!
सुल्तानपुर – श्रावण मास को देखते हुए सीताकुंड धाम पर नियमित स्वच्छता को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र सरोज के निर्देश पर सफाई इंस्पेक्टर सीताकुंड धाम का लिया जायजा बेहतर स्वच्छता को लेकर अपने मतहतो को बुलाकर दिया सख्त निर्देश रोजाना सीता कुंड की हो सफाई कहीं भी गंदगी दिखाई देने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई सीताकुंड धाम पर रह रहे साधुओं से स्वच्छता को लेकर मांगा अपना सहयोग!
