क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
दुद्धी-मल्देवा ध्वस्त सड़क से परेशान लोग, जिलाधिकारी से लगाई मरम्मत की गुहार।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)मल्देवा-दुद्धी सम्पर्क मार्ग की दुर्दशा को लेकर स्थानीय निवासियों और ग्राम प्रधान सीता जायसवाल ने जिलाधिकारी सोनभद्र को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि 3 किमी लंबी सड़क कई जगहों पर टूट चुकी है और गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे इस सड़क पर पैदल चलना व वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है।
इस सड़क से जेम्स स्कूल, सेन्ट जेबीयर, महाबीर सरस्तवती शिशु मन्दिर, श्रीराम पब्लिक स्कूल, गणेश दत्त औद्योगिक व मदरसा गर्ल्स काजेल मल्देवा जैसे कई स्कूलों के बच्चों का पैदल व गाड़ी से आवागमन होता है। सड़क की खराब स्थिति के कारण बच्चों और वाहनों के आवागमन में परेशानियां हो रही हैं।
ग्राम प्रधान सीता जायसवाल ने बताया कि उन्होंने कई बार सड़क मरम्मत की शिकायत की है, लेकिन अभी तक पूरी सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। एक माह पूर्व मरम्मत कार्य शुरू किया गया था, लेकिन केवल 100 मीटर कन्हैया जायसवाल के घर तक के सड़क की मरम्मत के बाद काम रोक दिया गया।
ग्राम प्रधान और पूर्व अध्यक्ष दुद्धी बार संघ कुलभूषण पांडे एडवोकेट ने जिलाधिकारी से सड़क मरम्मत कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि सड़क मरम्मत से जनमानस को राहत मिलेगी और आवागमन सुगम हो जाएगा ।लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर दुद्धी-मल्देवा ध्वस्त सड़क के मरम्मत का कार्य शीघ्र नहीं किया गया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ,जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी ।