Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)
ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर-आकृति अग्रहरि
पुलिसिया स्टोरी फेल, दोस्तपुर के बावल में कोर्ट ने दी जमानत!
सुल्तानपुर – दोस्तपुर कस्बे में 10 जून को पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस द्वारा बनाए गए अभियुक्त अजीजुर्रहमान पुत्र मुस्तकीम शाह निवासी नई बाजार थाना दोस्तपुर को अपर जिला न्यायाधीश प्रथम ने जमानत दे दी है। दोस्तपुर पुलिस द्वारा बनाई गई हमले की स्टोरी अदालत में चल नहीं सकी। बचाव पक्ष की अधिवक्ता मोहर्रम अली ने दोस्तपुर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह की काल्पनिक स्टोरी को अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया। डीजीसी क्रिमिनल राम अचल मिश्रा अपराध के संदर्भ में ठोस साक्ष्य पेश नहीं कर सके। अपर जिला जज संतोष कुमार तृतीय ने 50,000 के बंधपत्र पर जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया है। अभियुक्त को जिला कारागार सुल्तानपुर से रिहा करने का आदेश दिया है।