क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

सर्पदंश से विवाहिता की हालत गंभीर,इलाज जारी।

दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा गांव से एक सर्पदंश का मामला सामने आया है , जहां 45 वर्षीय विवाहिता शकुंतला देवी पत्नी सुभाष चंद निवासी डुमरडीहा को एक विषैले सर्प ने काट लिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की शाम साढ़े 4 बजे की है, जब महिला घर से लगभग 10 किलोमीटर दूर अपने खेत में गई हुई थी। इसी दौरान महिला डब्बे के ढक्कन को हटा रही थी कि ढक्कन में छिपे बैठे सर्प ने काट लिया।
परिजनों ने तुरंत महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।