क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)
सिविल बार एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)सिविल बार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को आयोजित की गई, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्षों ने भाग लिया।बैठक स्थानीय नगर पंचायत दुद्धी के वार्ड नंबर 11 में स्थित सिविल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल अग्रहरि के आवास पर आयोजित की गई थी।
बैठक में सिविल बार एसोसिएशन की प्रगति और समस्याओं के निराकरण पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने संगठन की गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर अपने विचार साझा किए। बैठक में लिए गए निर्णयों का उद्देश्य अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करना और संगठन को और मजबूत बनाना है।
बैठक में सिविल बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्षों सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे। इनमें सत्यनारायण सिंह, राम लोचन तिवारी, रामेश्वर तिवारी, राकेश कुमार श्रीवास्तव, जवाहर लाल अग्रहरि, अमिताभ कुमार जायसवाल, विष्णुकांत तिवारी और प्रभु सिंह उपस्थित रहे ।