1 min read

बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के गोमती नदी में चल रही नाव सवारी

Crime Journalist (सम्पादक – सेराज खान)

ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर आकृति अग्रहरि

बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के गोमती नदी में चल रही नाव सवारी!

किसी दिन हो सकती है बड़ी अनहोनी,जिले के सीताकुंड का मामला!

गौरक्षा वाहिनी ने संबंधित अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग!

सुल्तानपुर- जिले के सीताकुंड घाट पर आदि गंगा मां गोमती नदी में इन दिनों लोगों को रात्रि में नाव पर सैर कराई जा रही है,लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह सब बिना किसी सुरक्षा इंतजामों के हो रहा है। न तो यात्रियों को लाइफ जैकेट उपलब्ध कराई जा रही हैं, नाविक द्वारा न ही किसी प्रकार की आपात कालीन व्यवस्था की गई है।
राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने इस पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस मामले में सक्रिय रुख अपनाते हुए संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। संगठन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा का कहना है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट जयशंकर दूबे ने बताया कि नाविकों द्वारा नियमों की अनदेखी करना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि यह लोगों की जान के साथ सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है।
सीताकुंड घाट पर नाविकों द्वारा की जा रही बड़ी लापरवाही को स्थानीय प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठने लगे हैं।अब देखना यह है कि क्या अधिकारी इस चेतावनी को गंभीरता से लेते हैं, या किसी अनहोनी का इंतजार करते हैं। राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने अधिकारियों को चेताया है कि यदि प्रशासन ने इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की,तो वह बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगा। इस दौरान , प्रदीप कसौधन, मुकेश कसौधन, राजवीर श्रीवास्तव, किरन सोनी, सुभाष सोनकर, विनय तिवारी, राष्ट्रपिता पांडे,कुड़वार ब्लाक प्रभारी गया बख्श दूबे, महामंत्री राणा प्रताप सिंह,धनपतगंज ब्लाक प्रभारी प्रदीप सिंह समेत कई गौ-रक्षक मौजूद रहे।