लू लगने से 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
क्राइम जर्नलिस्ट(सम्पादक-सेराज खान)

लू लगने से 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दुद्धी/सोनभद्र।(प्रमोद कुमार)कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में 10 वर्षीय मासूम बच्ची की लू लगने से मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय रजनी कुमारी पुत्री निर्मल कुमार अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। उसकी मां ने जैसे ही बेटी को जमीन पर गिरा देखा, तुरंत उसे उठाकर घर के अंदर लाई। थोड़ी ही देर में बच्ची को उल्टी होने लगी, जिससे परिजन घबरा गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी संजय कुमार ने डायल 102 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया और तुरंत बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां शुक्रवार की रात्रि सवा 10 बजे इलाज के दौरान रजनी की मौत हो गई।
मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने प्रशासन से पोस्टमार्टम की मांग करते हुए उचित कार्रवाई की अपील की है।
